प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को एक अदालत द्वारा बलात्कार मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में फैली हिंसा को बेहद दुखद बताते हुए इनकी कड़ी निंदा की और शांति की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हिंसा की घटना दुखद है। मैं हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं और सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।’ उन्होंने लिखा, ‘कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मैंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और गृह सचिव के साथ मिलकर स्थिति की समीक्षा की।’प्रधानमंत्री ने कहा, :मैंने: अधिकारियों से सामान्य स्थिति बहाल करने और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए दिन-रात जुट जाने की अपील की है।
The instances of violence today are deeply distressing. I strongly condemn the violence & urge everyone to maintain peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2017
The law & order situation is being closely monitored. I reviewed the situation with the NSA & Home Secretary.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2017