गृहमंत्री राजनाथ सिंह के इस बायन से सरहद पार सनसनी मच सकती है। गृहमंत्री ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि भारत इस बात की गांरटी नहीं ले सकता है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला नहीं करेगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि हम अपने पड़ोसी मुल्क के साथ चाहते हैं लेकिन इसके लिए हम अपनी सरहदों और जवानों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे।
वहीं हाफिज सईद के बारे में बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि हाफिज सईद की नजरबंदी करना पाकिस्तान के लिए आंखें खोलने जैसा है, लेकिन अगर पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना चाहता है तो उसे सईद पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उसे भारत लाने में सफल होंगे लेकिन उसमें थोड़ा वक्त जरुर लगेगा। उन्होंने कहा कि इस बात पर चीन अभी हमारा समर्थन नहीं करेगा लेकिन भविष्य में जल्द ही वह इस मुद्दे पर हमारे साथ होगा।
































































