गृहमंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान से पाकिस्तान में मच जाएगी सनसनी!

0
इंटरव्यू
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के इस बायन से सरहद पार सनसनी मच सकती है। गृहमंत्री ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि भारत इस बात की गांरटी नहीं ले सकता है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला नहीं करेगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि हम अपने पड़ोसी मुल्क के साथ चाहते हैं लेकिन इसके लिए हम अपनी सरहदों और जवानों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना की सरकार को नसीहत, 'अगर लेते हो सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय तो जवानों की शहादत को भी करो स्वीकार'

वहीं हाफिज सईद के बारे में बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि हाफिज सईद की नजरबंदी करना पाकिस्तान के लिए आंखें खोलने जैसा है, लेकिन अगर पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना चाहता है तो उसे सईद पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उसे भारत लाने में सफल होंगे लेकिन उसमें थोड़ा वक्त जरुर लगेगा। उन्होंने कहा कि इस बात पर चीन अभी हमारा समर्थन नहीं करेगा लेकिन भविष्य में जल्द ही वह इस मुद्दे पर हमारे साथ होगा।

इसे भी पढ़िए :  फिर गरजा आंतक का आका हाफिज सईद, कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की दी धमकी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse