LoC में घुसकर 50 पाक आतंकियों को मारने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ देखी जा सकती है। भले ही पाकिस्तानी मीडिया झूठी खबरें चलाकर भारत के सर्जिकल स्ट्राइक को नकार रहा हो। लेकिन इसके बाद दिलों में पैदा हुआ खौफ पाकिस्तान चाहकर भी छुपा नहीं पा रहा है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक सर्जिकल ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी सेना PoK के मुजफ्फराबाद से दर्जन भर आतंकी कैंपों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद कर रहा है, ताकि आतंकवादियों और उनके सामान को कोई नुकसान ना हो।
भारत की इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद के पास लगभग एक दर्जन आतंकवादी कैंपों को मनशेरा, नौशेरा और झेलम में पाकिस्तानी सेना की मदद से पहुंचा दिया गया है। भारतीय सेना ने गुरुवार को PoK के मुरी और रावलकोट में मौजूद आतंकवादियों के 7 लॉन्चिंग पैड्स को तबाह कर दिया था। बताया जा रहा है कि PoK से आतंकवादी कैंपों को अपनी सीमा में शिफ्ट करने के पीछे पाकिस्तानी सेना का मकसद यह है कि आतंकवादियों और उनके सामान को कोई नुकसान न हो।
आगे पढ़ें