बेशकीमती फूलों से सजा मां वैष्णों का दरबार, 10 दिन में 5 लाख लोग करेंगे मां भवानी के दर्शन

0
मां
Prev1 of 9
Use your ← → (arrow) keys to browse

आज से शरादीय नवरात्रों की शुरूआत हो रही है। हिंदू कलेंडर के हिसाब से आज पहला नवरात्र है। 15 दिन के पितृ पक्ष के बाद इस पावन मौके पर लोग मां के लिए व्रत रखते हैं और उज्जवल भविष्य की मनोकामना करते हैं। नवरात्र के दिनों में माता के दर्शनों का विशेष महत्व है। ऐसे में लोग माता के प्रसिद्ध मंदिरों और शक्तिपीठों में जाकर मां के दर्शन कर मन्नतें मांगते हैं। अगर बात हो माता के दर्शन की तो सबसे जहन में सबसे पहला नाम आथा है मां वैष्णों का।

इसे भी पढ़िए :  मंदिर में प्रवेश करने पर दलित युवक को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा

इस बार नवरात्र के दिनों में मां वैष्णों को एक नए रूप में सजाया गया है। मां के भवन को सजाने के लिए 5 देशों से फूल मंगवाए गए हैं। ब्रिटेन , स्विटज़रलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और यूएई से बेशकीमती फूल मंगवाए गए हैं। इन फूलों से मां के दरबार और भवन को बेहद सुन्दर तरीके से सजाया गया है। खास बात ये है कि ये फूल सुंदर होने के साथ-साथ काफी सुगंधित भी हैं, इससे मां का आंगन भीनी-भीनी खुशबू से महक उठा है।

इसे भी पढ़िए :  विधानसभा में गूंज उठी 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' की आवाज़

नवरात्र के दिनों में सबसे ज्यादा श्रृद्धालु मां वैषणों के दर्शनों के लिए जम्मू जाते हैं। इस बार भी अनुमान है कि नवरात्र के 10 दिनों में करीब 5 लाख श्रृद्धालु मां के दर्शन करने जाएंगे और ‘जय माता दी’ के नारे लगाएंगे। इन दिनों में हररोज़ 40 से 50 हजार भक्त मां के दर्शनों का लाभ उठाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में 1 और भारतीय जवान शहीद

अगले स्लाइड में पढ़िए – नवरात्र के दिनों में भक्तों की अपार भीड़ को देखते हुए वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने क्या इंतजाम दिए हैं। 

Prev1 of 9
Use your ← → (arrow) keys to browse