जम्मू में यौन उत्पीड़न का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे। जम्मू में एक महिला ने पुलिसवालों पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके प्राइवेट पार्ट में बीयर की बोतल व मिर्च पाउडर डालकर गंदा व्यवहार किया है।
25 साल की पीड़िता के अनुसार उसे चोरी के झूठे आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था। पीड़िता का कहना है कि वो एक कपल के यहां नौकरानी का काम करती थी। जब उसने नौकरी छोड़ी तो कपल ने उसके खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करवा दी। इस शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता को हिरासत में ले लिया।
न्यूड 18 की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता का आरोप है कि जम्मू में कनचल पुलिस स्टेशन के SHO ने उसे हिरासत में रखकर प्रताड़ित किया। महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये भी कहा है कि जब थाने में उससे मिलने उसका पति आया तब पुलिस ने उसके साथ भी मारपीट की। शनिवार 6 मई को पीड़ित महिला जमानत पर बाहर आ गई। महिला के वकील ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उनके मुवक्किल के साथ पुलिस ने जिस तरह से दरिंदगी की वो निर्भया कांड की याद दिलाता है।
पीड़िता की शिकायत के बाद उसका मेडिकल परिक्षण करवाया गया है। हालांकि अभी तक रिपोर्ट आई नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम को सौंपी गई है।