अनंतनाग में आज उपचुनाव जारी, महबूबा की साख दांव पर, मिल रही कड़ी टक्कर

0

जम्मू और कशमेर की अनंतनाग विधानसभा के लिए चुनाव आज हो रहा है। जहां आठ उम्मीदवारो की उम्मीदें आज मतदान के भरोसे हैं।
रमज़ान का महीना होने की वजह से और मौसम सुहाना होने के बावजूद लोग घरों से कम ही निकले और उपचुनाओ की प्रक्रिया काफी धीमी
दिखाई दी। राज्य की सीएम महबूबा मुफ़्ती भी इन चुनाओ में अपनी किस्मत आज़मा रही हैं। ये चुनावी प्रक्रिया इस राज्य के लिए हर छ
महीने पे की जाने वाली एक ज़रूरी प्रक्रिया है। पीडीपी, नेका, और कॉंग्रेस के बीच ये एक त्रिभुजीय समीकरण है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर का राजनीतिक हल चाहती है कांग्रेस - आजाद