J&K: तेल टैंकरों की हड़ताल से जम्मू में जनजीवन प्रभावित

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। कश्मीर में भीड़ द्वारा कथित रूप से वाहनों पर पथराव के चलते तेल टैंकर एसोसिएशन के समूचे राज्य में हड़ताल पर जाने से जम्मू क्षेत्र में पेट्रोल पंपों पर ईंधन खत्म हो गया है और जनजीवन प्रभावित हुआ है।

समूचे जम्मू क्षेत्र में पेट्रोल पंप स्टेशनों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। लोगों की कोशिश है कि पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म हो उससे पहले ही वे अपने वाहनों में इसे भरवा लें।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका से भी गद्दारी कर रहा है पाक, कहा - ‘अमेरिका घटती शक्ति है, अब चीन और रूस की तरफ़ ध्यान करना होगा’

एक पेट्रोल पंप स्टेशन के प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि तेल टैंकर एसोसिएशन के हड़ताल पर जाने के बाद से हमें नई आपूर्ति नहीं मिली है। हमारे पास जो भी रिजर्व था वो खत्म होने के कगार पर है।

इसे भी पढ़िए :  हम इशारा कर दें तो तो आप के नेता घर से बाहर भी नहीं निकल पाएंगे: हरसिमरत कौर

उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों पर सुबह से ही भीड़ है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि हड़ताल की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  आवारा कुत्तों के हमले में बुजुर्ग की मौत, गुस्साए लोगों ने 90 कुत्तों को मारा

इस बीच तेल टैंकर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनान शर्मा ने कहा कि जबतक सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती है, तबतक वे हड़ताल वापस नहीं लेंगे।