नई दिल्ली। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने 21 अगस्त को कहा कि राज्य में गुर्दा दान करने को पारदर्शी बनाने की कोशिश में किडनी दान करने वालों का विवरण उनके आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।
जिले में विभिन्न अस्पतालों का दौरा करने वाले मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि समूचे महाराष्ट्र में किडनी दान करने में पारदर्शिता लाने के लिए दानकर्ता का विवरण आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। इससे किसी भी व्यक्ति से धोखा नहीं किया जा सकता।
मुंबई के डॉ एलएच हीरानंदानी अस्पताल में गुर्दा प्रतिरोपण के कथित गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद यह कदम उठाया गया है।
शिवसेना से आने वाले सावंत ने कहा कि मुंबई में एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें गुर्दा प्रतिरोपण में पारदर्शिता लाने के लिए एक विशेष समिति के गठन के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।