भारत के वार से तिलमिलाया पाक, 36 घंटे में तीसरी बार तोड़ा सीजफायर

0
PAK
प्रतिकात्मक तस्वीर

इंडियन आर्मी की ओर से किए गए सर्जिकल ऑपरेशन के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह से तिलमिलाया हुआ है। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पीछले 36 घंटों में पाक ने LoC पर तीसरी बार तोड़ा सीजफायर। पाकिस्तान ने आज एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तड़के 4 बजे सीजफायर का उल्लंघन किया है। सुबह 4 बजे से 6.30 बजे तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इस दौरान किसी भारतीय जवान के हताहत होने की खबर नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, फैसले पर टिकी सबकी निगाहें

एक महीने के दौरान पाकिस्तान ने छठी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। सूत्रों ने बताया, ‘पाकिस्तान रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के ठिकानों पर गोलीबारी जिसके लिए उन्होने छोटे और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया।’ सूत्र ने बताया, ‘बीएसएफ ने भी समान क्षमता के हथियारों का इस्तेमाल कर जवाबी कार्रवाई की. क्षेत्र में अभी भी रूक-रूक कर गोलीबारी जारी है।’

इसे भी पढ़िए :  पाक मीडिया का दावा, हाफिज सईद की नजरबंदी के खिलाफ हिंदुओं ने भी किया प्रदर्शन