LIVE: आगरा में राहुल-अखिलेश का दूसरा रोड शो शुरू, उमड़ी भारी भीड़

0

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-सपा गठबंधन के बाद शुक्रवार(3 फरवरी) को आगरा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम अखिलेश यादव ने अपना दूसरा रोड शो शुरू किया। इस दौरान दोनों 10 किलोमीटर तक की यात्रा करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  शहीद की पत्नी ने कहा, ‘मोदी से कहो दुनिया के नक्शे से पाक को मिटा दें’

रोड शो में अखिलेश और राहुल गांधी को देखने के लिए आगरा की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी है। इससे पहले दोनों ने 29 जनवरी को लखनऊ में पहला रोड शो किया था। उस दौरान दोनों को बिजली के तारों से काफी परेशानी हुई थी। जिसे देखते हुए शुक्रवार के रोड शो के रूट पर 18 फीट ऊपर तक बिजली के तार और पेड़ों की टहनियां काट दी गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  खुल कर चर्चा हो, किसके पास कितनी सम्पत्ति, किस चैनल में किसका पैसा: केजरीवाल