पश्चिम बंगाल: TMC दफ्तर पर बमबारी और गोलीबारी, 2 की मौत, तीन घायल

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदनीपुर में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय पर बुधवार(11 जनवरी) को अज्ञात हमलावरों द्वारा ताबड़तोड़ की फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, बाइक पर सवार दो हमलावरों ने टीएमसी पार्षद ए. पूजा के नयाखुली स्थित कार्यालय दफ्तर पर बमबारी की और अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें पूजा के पति श्रीनू नायडू और गोविंद राव सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल को बड़ा झटका, चुनावों से पहले बेघर हुई 'आप'

जिसके बाद तत्काल नायडू और गोविंद को कोलकाता के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं तीन अन्य घायल कार्यकर्ताओं को मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मनोहर पर्रिकर ने साबित किया बहुमत, 22 विधायकों का मिला समर्थन

हमलावरों की संख्या चार से पांच बताई जा रही है। खड़गपुर टाउन स्टेशन से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और हमलावरों की खोजबीन जारी है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। आपको बता दे कि नायडु ने 2015 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था, लेकिन फिर बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

इसे भी पढ़िए :  मूर्ती में ममता को बना दिया दुर्गा