तमिलनाडु में AIADMK की महासचिव वीके शशिकला का पलड़ा कार्यकारी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। अम्मा(जे. जयललिता) की राजनीतिक विरासत की इस जंग में महासचिव शशिकला के धडे ने 131 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।
वहीं दूसरी तरफ बगावत पर उतारू पन्नीरसेल्वम ने विधानसभा में बहुमत साबित करने का दावा जरूर किया, लेकिन उन्होंने महज 50 विधायकों के अपने साथ होने की बात कही। हालांकि यहां शशिकला भी विधायकों में फूट की आशंका से अछूती नहीं और शायद यहीं वजह है कि उन्हें समर्थन जता रहे 130 विधायकों को तीन बसों में बिठाकर मीडिया से दूर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।
पन्नीरसेल्वम के इस दावे के बाद पार्टी की महासचिव शशिकला ने विधायकों की बैठक बुलाई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शशिकला ने 11 मिनटों के अपने संबोधन में विधायकों से उनके साथ रहने की अपील की। उन्होंने सभी विधायकों से साथ रहने का आह्वान करते हुए कहा कि पिछले 48 घंटों में जो कुछ भी हुआ, वो गद्दारों की साजिश हैं। आप उन गद्दारों के पीछे नहीं जाएं, हम सबको एकसाथ रहना चाहिए।
वीडियो के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें