Use your ← → (arrow) keys to browse
फायरस्टार डायमंड के प्रवक्ता ने कहा, “आयकर विभाग रत्न एवं आभूषण इंडस्ट्री की कुछ कंपनियों की छापेमारी कर रहा था, इसमें हमारा ग्रुप भी शामिल था। छापेमारी में हमने पूरी सहयोग किया… दस्तावेज और स्पष्टीकरण मुहैया कराए। छापेमारी पूरी हो गई है। फायरस्टार ऐसा ग्रुप है जो पूरी ईमानदारी और नियमों के सात बिजनेस करता है।”
फोर्ब्स इंडिया की 2016 में आई भारत के सबसे धनी लोगों की लिस्ट में नीरव मोदी का नाम भी था। उनकी संपत्ति 1.74 बिलियन डॉलर (1.1 लाख करोड़ रुपए) बताई गई थी। नीरव मोदी अपनी मंहगी ज्वैलरी के लिए जाना जाता है। उनकी एक ज्वैलरी की कीमत 50 करोड़ रुपए तक होती है। क्रिस्टी ज्वैलरी ऑक्शन (2010) में नीरव मोदी की कंपनी फायर स्टार डायमंड का गोलकोंडा नेकलेस 16.29 करोड़ रुपए में बिका और नीरव मोदी ब्रांड को ग्लोबल पहचान मिली थी।
Use your ← → (arrow) keys to browse