मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मनचले की कथित हरकतों से परेशान होकर एक लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लड़की 10वीं कक्षा की छात्रा थी ।परिजनों का आरोप है कि एक युवक उनकी बेटी को एक साल से परेशान कर रहा था। उसने धमकाया था कि यदि तुम मेरी नहीं हुई तो तुम्हें मार डालूंगा।
जानकारी के अनुसार, टीटी नगर के मद्रासी कॉलोनी में रहने वाली 16 वर्षीय हेमा बोरादे की बड़ी बहन वैशाली मायके आई थी। शाम को वह वापस लौट रही थी, तो परिजन उसे छोड़ने के लिए घर के बाहर गए थे। इस दौरान ही 10वीं की छात्रा हेमा ने फांसी लगा ली।
हेमा की एक अन्य बहन दीपाली ने जयभीम नगर में रहने वाले एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। दीपाली ने बताया कि जयभीम नगर में रहने वाला युवक हेमा को एक साल से परेशान कर रहा था। वह हेमा का पीछा करता और रास्ते में उसका हाथ तक पकड़ लेता था।हेमा के पिता ने बताया कि पुलिस के चक्कर से बचने के लिए परिवार ने पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। परिजनों ने अपने स्तर पर ही युवक को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। अब पिता को इस बात का अफसोस है कि यदि वह पुलिस को शिकायत कर देते तो उनकी बेटी की जिंदगी बच जाती।