पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को सुबह एक ईसाई कॉलोनी पर हलमा कर दिया। पाकिस्तानी वैबसाइट द एक्स्प्रेस ट्रिब्यून के अनुसार यह घटना वरसक डैम के पास कुछ बंदूकधारियों ने ईसाई कॉलोनी में घुसकर गोलियां चला दी। पाकिस्तानी आर्मी ने मौके पर पहुँचकर ओपरेशन चलाया।
जियो चैनल के मुताबिक अभी तक आर्मी और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। जिसमें छह बदूकधारियों को ढेर कर दिया गया है।
यह कॉलोनी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बार्डर पर मिलिट्री कैंटोमेंट के बाहर ही स्थित है। एक्स्प्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा गोलीबारी के बीच में धमाकों की भी आवाज़ सुनी गयी है।
एक सीनियर सुरक्षाकर्मी ने बताया, ‘हमें फिलहाल हमलावरों की सही तादाद के बारे में पता नहीं है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि वे दो से ज्यादा हैं।’ उन्होने बताया कि यह मामला सुबह छह बजे का है जब आतंकियों ने वहां गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मौके पर आर्मी ने पहुँच गयी। आर्मी और आतंकियों की मूठभेढ में छह आतंकी मारे गए। इसके अलावा एक नागरिक के मारे जाने की खबर है।