जिंदा है BSF जवान तेजबहादुर, सोशल मीडिया पर झूठी तस्वीरें वायरल करने में पाकिस्तान का हाथ

0
तेजबहादुर

सेना में खराब खाने की शिकायत करने वाले बीएसएफ जवान तेजबहादुर यादव को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह उड़ रही हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें किसी मृत जवान को तेजबहादुर यादव बताया जा रहा है। और भारतीय सेना पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

दावा किया जा रहा है कि तेज बहादुर की मौत हो चुकी है और इसके पीछे सेना का हाथ बताया जा रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस सफेद झूठ को वायरल करने के लिए पाकिस्तान की भूमिका पर शक जताया गया है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: BSF जवान के बाद यूपी पुलिस के सिपाही ने भी बनाया शिकायती वीडियो, कम पैसे देने का लगाया आरोप

दरअसल बीएसएफ के मुताबिक, तेजबहादुर यादव एक दम फिट हैं, और जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में तैनात हैं। वहीं उनकी पत्नी ने भी एक बयान में कहा है कि उनकी तेज बहादुर यादव से बात हुई है, वह बिल्कुल ठीक हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों सुकमा हमले में मारे गये कुछ जवानों की फोटो के साथ तेजबहादुर यादव की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी बोले आधुनिक हों अदालतें, 'वीडियो से हो मामले की सुनवाई, SMS से मिलें तारीखें'

इस मसले पर बीएसएफ का कहना कि जाहिर तौर पर सोशल मीडिया में वायरल की गयी तस्वीरें पूरी तरह से फर्जी और झूठी हैं। जांच के दौरान यह पता चला है कि यह अफवाह सीमापार से फैलायी जा रही है। इन तस्वीरों को प्रमुखता से ट्वीट करने वाले लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स इसकी तस्दीक करते हैं कि वे पाकिस्तान के हैं।

बताते चलें कि पिछले साल सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान तेजहादुर ने सोशल मीडिया में मेस में खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उसका वीडियो साझा किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि बीएसएफ में जवानों को अच्छा खाना नहीं दिया जाता है। बीएसएफ ने जांच बिठायी और आरोपों को नकार दिया, लेकिन अब यह बात सामने आ रही है कि पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर यह बताया जा रहा है कि भारत में यह शिकायत करने वाले जवान की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 16 मछुआरों को गिरफ्तार किया