क्या योगी आदित्यनाथ के जीजा है अखिलेश यादव ? जानिए क्या है इस वायरल मैसेज का सच

0
योगी
फाइल फोटो

लखनऊ: यूपी का ताज बीजेपी के फायरब्रांड नेता आदित्यनाथ योगी के सिर सजते ही उनके बचपन से लेकर सियासी सफर तक की खबरें चर्चा-ए-आम हो गई। उनके माता पिता से लगाकर उनके मूल निवास उत्तराखंड से जुड़ी तमाम खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। लेकिन इन खबरों के बीच लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान इस खबर ने खींचा कि क्या योगी आदित्यनाथ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दोनों बहुओं रिश्तेदार हैं? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी बनने से पहले अजय मोहन बिष्ट थे। उनका मूल निवास उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में है जबकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दोनों बहुएं (डिंपल यादव व अपर्णा यादव) भी यहीं से ताल्लुकात रखती हैं।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी विधायक की मांग देवबंद का नाम बदलकर देव वृंद करो

इसके बाद से सोशल मीडिया पर जहां योगी को अपर्णा के बुआ का बेटा बताया जा रहा है वहीं योगी व अखिलेश के बीच जीजा-साले का रिश्ता बताया जा रहा है। सवाल ये है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मैसेज कितना सच है. क्या वाकई ये सच है कि अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ के जीजा हैं?

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सांसद डिपल रावत की फैमिली पौड़ी गढ़वाल के किलबउखाल गांव से ताल्लुक रखता है। आदित्यनाथ पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव के मूल निवासी हैं।मुलायम फैमिली की दोनों बहुएं डिंपल और अपर्णा भी उत्तराखंड से हैं। सिर्फ इसी समानता के चलते योगी को अखिलेश यादव की वाइफ डिंपल का भाई बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सपा में दंगल जारी: मुलायम सिंह ने रामगोपाल को पार्टी से फिर निकाला, अखिलेश के अधिवेशन को बताया असंवैधानिक

अगले पेज पर पढ़िए- इस वायरल मैसेज का सच

ऐसे मैसेज हैं वायरल
अपर्णा यादव के पिता अरविंद सिंह बिष्ट को योगी आदित्यनाथ का मामा बताया जा रहा है। कुछ मैसेज में घुमाकर योगी की मां सावित्री को अपर्णा की बुआ बताया जा रहा है। लेकिन इस वायरल मैसेज पर न केवल योगी के भाई महेंद्र ने एक मजाक करार दिया है। उनका कहना है कि अपर्णा यादव का यहां से कोई ताल्लुक नहीं है। डिंपल पौड़ी गढ़वाल की जरूर हैं, लेकिन उनकी फैमिली साउथ पौड़ी ब्लॉक में रहते हैं। उधर जब डिंपल ने भी इसे अफवाह बताया।

इसे भी पढ़िए :  'UP में BJP को मिला बहुमत, अब बस बोनस चाहिए'

डिपंल और अपर्णा यादव का गांव
अखिलेश यादव की वाइफ और कन्नौज से सांसद डिंपल रावत की फैमिली पौड़ी गढ़वाल के किलबउखाल गांव से ताल्लुक रखता है। यह गांव योगी आदित्यनाथ के पंचूर गांव से 56 किमी की दूरी पर है।मुलायम के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा गढ़वाल के उत्तरकाशी की मूलनिवासी हैं। अपर्णा बिष्ट का गांव योगी आदित्यनाथ के पंचूर से 229 किमी दूर है।