99 साल के बुजुर्ग ने किया स्किन डोनेट

0
स्किन डोनेट

99 की उर्म में किया स्किन डोनेट, मुम्बई के घाटकोपर में 99 साल के एक बुजुर्ग की मोत के बाद परिजनो ने मृतक की स्किन डोनेट कर दी। बुजुर्ग की मौत गुर्दे खराब होने के कारण हुई थी। विक्रोली में गोदरेज हॉस्पिटल के डॉक्टर अभिजीत सिंकर ने बताया कि परिजन उनकी स्किन को डोनेट करना चाहते थे। मृतक सोमलाल व्यास ने कुछ ही महीने पहले अपना जन्मदिन मनाया था। कुछ दिन पहले उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई के घाटकोपर में चार मंजिली इमारत गिरी, 4 की मौत-कई घायल

उनके पोते केतन ने बताया कि हम उनके सॉलिड ऑर्गन डोनेट करना चाहते थे लेकिन हमें डॉक्टर्स ने बताया कि केवल ब्रेन डेड पेशेंट ही अपने ऑर्गन डोनेट कर सकते हैं। उनकी उम्र के कारण कॉर्निया भी दान नहीं की जा सकती थी इसलिए हमने उनकी स्किन डोनेट करने का फैसला लिया। केतन ने बताया कि मेरे दादा जी हमेशा अच्छे कामों के लिए दान किया करते थे, सिर्फ इसलिए हमने उनकी स्किन डोनेट करने का फैसला लिया।

इसे भी पढ़िए :  घूस लेते हुए गिरफ्तार किए गए IAS अफसर बंसल को मिली बेल

वर्तमान में स्किन डोनेशन बढ़ने लगा है, इससे उन लोगों को मदद मिलती है जिनकी स्किन किसी हादसे में जल गई होती है। सायन अस्पताल में स्किन डोनेशन बैंक है, जिसमें साल भर में लगभग 15 स्किन डोनेशन हो जाते हैं। हालांकि व्यास स्किन डोनेट करने वाले शहर के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति नहीं हैं। स्किन डोनेशन बैंक के इंचार्ज डॉक्टर आर सतोस्कर ने बताया कि पिछले 10 सालों में उनके पास 100 वर्ष की उम्र वाले लोगों के स्किन डोनेशन के भी रिकॉर्ड्स हैं।

इसे भी पढ़िए :  विज्ञापन मामले में मनीष सिसोदिया का विपक्षियों को करारा जवाब