युद्ध की तैयारी में पाकिस्तान! LoC पर टैंकों के साथ देखी गईं PAK आर्टिलरी की 2 रेजीमेंट

0
पाकिस्तानी सेना

पाक अधिकृत कश्मीर में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सेना और आतंकियों की हलचल तेज हो गई है। इंटेलीजेंस रिपोर्ट से पता चला है कि छम्ब सेक्टर के पास टैंकों के साथ पाकिस्तानी आर्टलरी (तोपखानों) की दो रेजीमेंट देखी गई है।

इसे भी पढ़िए :  मंच पर बेहोश हुए पूर्व सांसद जयंत चौधरी

आजतक ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर खबर छापी है जिसमें कहा गया है कि, छम्ब सेक्टर में पाक आर्टलरी और टैंकों के साथ पाकिस्तानी कमांडो भी देखे गए। ये कमांडो पाकिस्तानी सेना की इंफेंट्री यूनिट के बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  उरी हमला: सांसदों ने ‘खुफिया तंत्र की विफलता’ का उठाया मुद्दा

इंटेलीजेंस सूत्रों ने बताया कि छम्ब सेक्टर में इन कमांडो के साथ एक बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर को भी देखा गया। छम्ब और उसके आसपास का इलाका भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए सामरिक तौर पर अहमियत रखता है। हाजी पीर में तीन तरफ से भारतीय सेना की मजबूत पकड़ है। भारतीय सेना छम्ब सेक्टर में भी पाकिस्तान की तरफ से होने वाली किसी भी तरह की गड़बड़ी का जवाब देने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर 4 आतंकियों ने किया हमला