जब बीजेपी नेता ने टीवी पर बहस के दौरान कहा ‘पत्थरबाजों को आतंकी कहिए, बच्चे नहीं’, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ

0
बहस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बुधवार को एक खबरिया चैनल में कश्मीर में सेना पर हो रही पत्थरबाजी पर बहस हो रही थी. इस बहस में बीजेपी नेता सम्बित पात्रा के साथ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी और एडवोकेट शबनम लोन भी बैठी थीं. बहस में सम्बित पात्रा कश्मीर के पत्थरबाजों पर आक्रामक रूख अपनाए हुए थे, जबकि वकील शबनम लोन लगातार कश्मीर के पत्थरबाजों का बचाव कर रही थी. इसी बीच सम्बित पात्रा ने कहा कि ‘ ये जो बदमाश आतंकवादी हैं, जो पत्थर मारते हैं, उनको आतंकवादी कहना शुरू करें, उनको बच्चे ना कहें’. सम्बित पात्रा का इतना कहना था कि कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी और एडवोकेट शबनम ने बीजेपी नेता की इस बात का कड़ा विरोध किया.
अगले पेज पर देखिए- इस बहस का वीडियो

इसे भी पढ़िए :  उरी हमला: PM मोदी ने लगाई पर्रिकर को झाड़, कहा- गोवा छोड़, सीमा पर ध्‍यान दीजिए
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse