‘आईएनएसवी तारिणी’ नौका पर सवार दुनिया को नापने चली भारत की ये छह बहादुर बेटियाँ जी हां भारतीय नौसेना के छह सदस्यीय महिला चालक दल आईएनएसवी तारिणी नौका पर सवार होकर दुनिया का चक्कर लगाने निकल चुका है। नई रक्षा मंत्री ‘निर्मला सीतारमण’ ने ‘आईएनएस तारिणी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रक्षामंत्री सीतारमण ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का पल है कि वह इतिहास के एक अहम मौके का हिस्सा बन रही हैं।वहीं नरेंद्र मोदी ने महिला अफसरों के साथ फोटो ट्वीट कर इसे बेहद खास दिन बताया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीएम ने कहा कि नेवी की 6 महिला अफसर आईएनएसवी तारिणी से दुनिया की परिक्रमा के लिए निकली हैं। यह दुनिया का पहला शिप है, जिसकी सभी क्रू मेंबर महिलाएं हैं।