जब टीवी एंकर ने बहस के दौरान मुस्लिम महिला वकील से कहा “शुक्र कीजिए कि आप भारत में हैं, पाकिस्तान में होती तो…” देखिए वीडियो

0
बहस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बुधवार को एक खबरिया चैनल पर कश्मीर में सेना पर हो रही पत्थरबाजी के मुद्दे पर चल रही बहस गरम हो गई. इस बहस में बीजेपी नेता संबित पात्रा के अलावा महिला वकील शबनम लोन और रिटायर्ड ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा बैठे हुए थे. शबनम लोन जहां कश्मीर के पत्थरबाजों का बचाव कर रही थी, वहीं बीडी मिश्रा पत्थरबाजों की खिलाफ़त कर रहे थे. बहस के दौरान बीडी मिश्रा ने कहा कि काबे में भी आतंकी घुसे थे, और उनका एनकाउंटर हुआ था. शबनम लोन ने इस कार्यवाई को जायज बताया तो शो के एंकर ने शबनम लोन से कहा कि ‘शबनम जी आप खुशकिस्मत हैं कि आप हिन्दुस्तान में रहती हैं… अगर आप पाकिस्तान में होतीं तो आपकी जुबान बंद करा दी जाती’

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता: राम माधव

एंकर की इस बात के जवाब में शबनम लोन ने कहा कि ‘आज मुझे लगता है कि हम बदकिस्मत हैं… मैं पाकिस्तान क्यों जाऊं, घर है मेरा दिल्ली में.’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना का एक जवान शहीद

अगले पेज पर देखिए इस बहस का वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse