बुधवार को एक खबरिया चैनल पर कश्मीर में सेना पर हो रही पत्थरबाजी के मुद्दे पर चल रही बहस गरम हो गई. इस बहस में बीजेपी नेता संबित पात्रा के अलावा महिला वकील शबनम लोन और रिटायर्ड ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा बैठे हुए थे. शबनम लोन जहां कश्मीर के पत्थरबाजों का बचाव कर रही थी, वहीं बीडी मिश्रा पत्थरबाजों की खिलाफ़त कर रहे थे. बहस के दौरान बीडी मिश्रा ने कहा कि काबे में भी आतंकी घुसे थे, और उनका एनकाउंटर हुआ था. शबनम लोन ने इस कार्यवाई को जायज बताया तो शो के एंकर ने शबनम लोन से कहा कि ‘शबनम जी आप खुशकिस्मत हैं कि आप हिन्दुस्तान में रहती हैं… अगर आप पाकिस्तान में होतीं तो आपकी जुबान बंद करा दी जाती’
एंकर की इस बात के जवाब में शबनम लोन ने कहा कि ‘आज मुझे लगता है कि हम बदकिस्मत हैं… मैं पाकिस्तान क्यों जाऊं, घर है मेरा दिल्ली में.’
अगले पेज पर देखिए इस बहस का वीडियो