एयर इंडिया से गायब हुई 200 करोड़ रुपए की पेंटिंग, आर्टिस्ट ने मांगी जानकारी

0
एयर इंडिया
फाइल फोटो।

एयर इंडिया की एक पेंटिंग इन दिनों बाजारों में पहुंच गई है। एयर इंडिया की इस लापारवाही का पता तब चला जब एक आर्ट गैलरी ने मशहूर आर्टिस्ट जतिन दास से संपर्क कर उनसे इस बात की पुष्टि करने का आग्रह किया कि यह उन्हीं की बनाई है। तब छान बीन में पता चला कि यह वही पेंटिंग है जिसे 1990 के दशक में जतिन एयर इंडिया के लिए यह पेंटिंग बनाई थी। इस पेंटिंग की कीमत 200 करोड़ रुपए है।

इसे भी पढ़िए :  मनमोहन सरकार में एयर इंडिया को हुए 70 हजार करोड़ के नुकसान की CBI जांच, 3 FIR दर्ज

 

गुम हुई बेशकीमती पेंटिंग्स में मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन, जतिन दास, अपर्णा कौर और बी प्रभा जैसे कलाकारों की बनाई हुईं प्रसिद्ध कलाकृतियां भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  पीएम की रैली से पहले रची गई ट्रेन हादसे की साजिश?

 

 

Click here to read more>>
Source: