कपिल के शो में ‘सुनील ग्रोवर’ की भरपाई करेगी ये एक्ट्रेस

0
कपिल

‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘डॉ मशहूर गुलाटी’ का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर की शो में वापसी ना होना तो तय है और इसकी वजह कपिल शर्मा और सुनील के बीच कुछ दिनों पहले हुआ झगड़ा है, जिसको असर सीधा सीधा शो की टीआरपी पर पड़ता नज़र आ रहा था। कपिल ने सुनील को कई बार मनाने की कोशिश भी की लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

 

लेकिन अब शो के फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है, शो में जल्द ही कॉमेडी किंग जॉनी लीवर की बेटी ‘जैमी लीवर’ नज़र आने वाली हैं। इस शो में जैमी के अलावा गेस्ट के तौर पर आए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तजव भी नज़र आयेंगे।

इसे भी पढ़िए :  दिनभर चले ड्रामे के बाद अब कपिल के बदले सुर, पूरे विवाद पर दी सफाई

 

आपको बता दें कि जैमी इससे पहले कपिल शर्मा के साथ फिल्म ‘किस किस को प्याैर करूं’ में भी काम कर चुकी हैं। जैमी ने इस फिल्म में कपिल की नौकरानी का किरदार निभाया था। पहले शो में सुनील ग्रोवर अक्सर महिला किरदारों में लोगों को हंसाते हुए नजर आते थे, लेकिन अब उनकी जगह एक असली लड़की लोगों को हंसाती नजर आएगी। जिसके लिए सोनी ने बाकायदा प्रोमो भी शुरू कर दिए हैं। हाल ही में सोनी पर कपिल के शो के साथ प्रोमो दिया जा रहा था। प्रोमो की टैगलाइन है कि कपिल के मोहल्ले में होने वाली ही नई एंट्री।

इसे भी पढ़िए :  वीरप्पन की पत्नी ने दी रामगोपाल वर्मा को चुनौती

बुधवार को सोनी टीवी के ऑफीशिअल ट्विटर अकाउंट पर यह सूचना दी गई कि शो से एक नया कलाकार जुड़ने वाला है।

अब देखना यह है कि जैमी लीवर की एंट्री कपिल के शो को वापस टीआरपी की उसी ऊंचाई पर ला पाती है या नहीं जो सुनील ग्रोवर के होने पर थी।

इसे भी पढ़िए :  कृति संग प्रेम प्रसंग पर सुशांत सिंह राजपूत ने कहा है कि....