इस सांप को मॉडल के ब्रेस्‍ट में डसना पड़ा महंगा, हो गई मौत

0
सांप

आजकल सिलिकॉन इनहैंसमेंट का क्रेज़ लोगों में काफी बढ़ गया है। स्टार्स से लेकर आम लोगों तक हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। ये जानते हुए भी कि इसके बहुत से साइड इफ़ेक्ट्स हैं लोग सिलिकॉन इनहैंसमेंट करवाते हैं। बल्कि कितने ही ऐसे उदाहरण हैं जिनको सिलिकॉन इनहैंसमेंट सही से ना होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा है। लेकिन सिलिकॉन इनहैंसमेंट के साथ एक मॉडल के साथ जो हुआ उसको सुनकर आप ज़रूर चोंक जाएंगे। दरअसल एक सांप की मौत सिलिकॉन इम्प्लांट करवा चुकी मॉडल को डसने से हो गई।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप ने हिलेरी को बताया ‘शैतान’, चुनाव में जताया धांधली का अंदेशा

ये वाकया है इजराइल का जहां एक मॉडल ने अपनी शारीरिक खूबसूरती और ज़्यादा बढ़ाने के लिए अपने ब्रेस्ट में सिलिकॉन इम्प्लांट करवाया था। इस मॉडल का नामओरिट फॉक्स है जिसका कुछ साल पुराना एक वीडियो फिर वायरल हुआ जिसमें वो एक सांप के साथ शूटिंग करते हुए नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी पर तंज कसने वाली पाकिस्तानी मॉडल का मर्डर

इस दौरान वो सांप से खेल रही थी, लेकिन शूट के दौरान अचानक सांप ने हमला कर दिया और मॉडल के ब्रेस्ट पर डस लिया। इस हमले से डरकर मॉडल चीखने लगी और यह सब देख वहां मौजूद लोग मदद के लिए आगे आए।

इसे भी पढ़िए :  पश्चिम बंगाल में 250 करोड़ के सांप के जहर के साथ 4 गिरफ्तार

हालांकि इस पूरी घटना में मॉडल को तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन कुछ समय बाद उस सांप की मौत हो गई। बाद में कहा गया कि सांप की मौत सिलिकॉन जहर के चलते हुई जो उसके दांतों में डसने के दौरान लग गया था।