भारत-इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन स्टंप के समय बेन स्टोक्स और जॉनी बैरस्टो दोनों 12-12 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की पहली पारी में भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिलाई। उन्होंने कप्तान एलेस्टर कुक को 2 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड का दूसरा विकेट हसीब हमीद के रूप में गिरा। उन्हें 13 रन के स्कोर पर जयंत यादव के थ्रो पर रिद्धिमान साहा ने रन आउट किया।
आर. अश्विन ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने बेन डकेट को 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। अश्विन यहीं नहीं रुके उन्होंने जो रूट (53) को अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव ने मोइन अली को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपने टेसट करियर का पहला विकेट लिया। इससे पहले भारत की पहली पारी 455 रन पर समाप्त हुई। मोहम्मद शमी (7) रन बनाकर नॉटआउट रहे। आर अश्विन (58) और पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव (35) के स्कोर पर आउट हुए।