मोदी सरकार ने बनाया 2024 ओलंपिक में 50 पदक लाने का लक्ष्य

0
50 पदक

भारत देश में बीजेपी सरकार ने 2024 ओलंपिक खेलों में देश के खाते में 50 पदक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मोदी सरकार ने गुरुवार को इस बारे में अपनी रणनीति के बारे में जानकारी भी साझा की।

इसे भी पढ़िए :  अब अमेरिका ने भी भारत से कहा, 'असहिष्णुता बढ़ रही है, नागरिकों की सुरक्षा करें'...

रियो ओलिंपिक में भारत के खराब प्रदर्शन के तुरंत बाद ही मोदी सरकार ने अगले तीन ओलंपिक खेलों के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया था। लोकसभा में रत्न लाल कटारिया के प्रश्न के लिखित उत्तर में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री विजय गोयल ने बताया कि नीति आयोग ने ‘आओ खेलें’ नाम से एक पत्रिका प्रकाशित की है, जिसमें 2024 के ओलंपिक में 50 पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मैक्सवेल और मिलर की पारी के बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को छह विकेट से हराया

गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक का जो प्रारूप है, उसे अधिक से अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों से सलाह ली जा रही है। उनका कहना है कि सरकार इस विधेयक को अमल में लाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी राज में ढाई गुना बढ़ गया गौमांस का निर्यात: आजम खां