गांगुली ने कहा, ‘भारतीय टीम को गौतम गंभीर के भविष्य पर फैसला लेने की जरूरत है। टीम में यदि उनकी जरूरत है तो उन्हें इस बारे में साफ साफ बताना चाहिए। उन्हें खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, एक टेस्ट मैच खेलने को मिलेगा या एक भी नहीं मिलेगा इस बारे में कप्तान और कोच को उनको साफ साफ बताना चाहिए। गंभीर के उपर बहुत दबाव है और यह उस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी है। यदि आपने उन्हें टीम में चुना था उनको खुद को साबित करने के लिए कुछ मौके मिलने चाहिए थे।’
गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया को गौतम गंभीर को बिना किसी दबाव में आए हुए खेलने देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यह किसी के लिए आसान नहीं है कि वो हर टेस्ट मैच में अच्छा खेले। हम दुनिया की सबसे अच्छी टीम हैं। मुझे लगता है कि टीम को यदि लगता है कि गंभीर उनके लिए उपयोगी हैं तो उन्हें बिना किसी दबाव के अपना गेम खेलने की आजादी दी जानी चाहिए।’