इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में यूपी के अफसर के घर से मिला 10 करोड़ कैश, 8 किलो जूलरी

0
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
प्रतिकात्मक तस्वीर

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में छापेमारी से एक बड़े अधिकारी के घर से कैश बरामद हुआ अधिकारी के नोएडा स्थित आवास से 10 करोड़ रूपए की नकदी हाथ लगी है।

 

टाइम्स नाउ चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास से 8 किलो की जूलरी और 2 किलो बुलियन भी मिला है। इसे किसी भी अफसर के पास मिली अब तक की सबसे बड़ी रकम (कैश में) बताई जा रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक केशव लाल कानपुर में अडिशनल सेल्स कमिश्नर हैं। आयकर विभाग ने बुधवार को भी उनके कानपुर आवास पर छापेमारी की थीं। आयकर विभाग को उनके 6 कीमती फ्लैटों की जानकारी भी मिली है। इस मामले में और जानकारी का इंतजार है।

 

इसे भी पढ़िए :  जेल में बंद शशिकला के 'कठपुतली' पलानीस्वामी के राज में रहने से बेहतर है मर जाना- जस्टिस काटजू