बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर हुई तोड़फोड़ की घटना और फिल्म के प्रड्यूसर-डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ हुई बदसलूकी पर दुख और निराशा व्यक्त की है। उन्होंने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ‘कल हुई घटनाओं से मैं गहरे सदमे में, दुखी और निराश हूं।’
In a state of shock!deeply saddened and disheartened by yesterday's events!#Padmavati
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 28, 2017
अपने एक अन्य ट्वीट में बॉलिवुड-हॉलिवुड की इस मशहूर अदाकारा ने कहा, ‘जहां तक पद्मावती की बात है तो मैं सभी को निश्चिंत कर देना चाहती हूं कि फिल्म में इतिहास के साथ कोई तोड़-मरोड़ नहीं किया गया है।’ बता दें कि शुक्रवार को जयपुर के जयगढ़ किले में पद्मावती फिल्म की शूटिंग के दौरान राजपूत समुदाय के एक समूह करणी सेना ने तोड़-फोड़ करने के अलावा संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट भी की थी। करणी सेना के लोगों का आरोप था कि फिल्म पद्मावती में राजपूत इतिहास को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
As Padmavati I can assure you that there is absolutely no distortion of history.#Padmavati
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 28, 2017