क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की ऑडी कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवती जख्मी

0

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की ऑडी कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार युवती जख्मी हो गई। घटना के वक्त कार में जडेजा अपनी पत्नी के साथ कार में सवार थे। युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: हॉकी टीम के कमरे में न कुर्सी है न टेबल, कई सुविधाओं का अभाव

घटना जामनगर के जॉगर्स पार्क इलाके की है, जहां पार्क कॉलोनी सोसायटी में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी रीवा को लेकर निकल रहे थे उसी वक्त यह हादसा हुआ। जडेजा और उनकी पत्नी ने एंबुलेंस को फोन किया और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल लड़की को अस्पताल पहुंचाया।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, जानिए क्या है खास बातें

हादसे के वक्त रविंद्र जडेजा खुद कार चला रहे थे या नहीं ये पता नहीं चल पाया है, लेकिन जख्मी युवती के मुताबिक टक्कर के बाद खुद जडेजा कार से बाहर आए थे। युवती का नाम त्रिती शर्मा बताया जा रहा ह। इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।

इसे भी पढ़िए :  मोहाली टेस्ट: तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से आगे