पिछले कुछ समय में बॉलीवुड की कई हस्तियां की शाादी टूटी है। इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला था, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक। सालों की शादी के बाद दोनों ने अचानक एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया और कुछ महीनों पहले ही यह दोनों कानून रूप से तलाक ले चुके हैं। भले ही दोनो अलग हो चुके हो लेकिन मलाइका आज भी अरबाज के परिवार से अलग नहीं किया है।
हाल ही में ईद पर मलाइका की अपने एक्स पति और बहन के साथ सेल्फी भी सामने आईं थी। इन दिनों मालइका स्पेन में छुट्टियां मना रही हैं और उनके साथ कोई और नहीं बल्कि उनकी देवरानी, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान हैं। इस ट्रिप पर मलाइका और अरबाज का बेटा अरहान भी मलाइका के साथ है।
Under the spanish sky ♥️…..#mallorca #sunseasandsurfsangria
A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on
A post shared by Seema Khan (@seemakhan76) on
A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on
































































