बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी अब अलग होने के कगार पर आ गयी है। मिसला के तौर पर जानी जाने वाली जोड़ी मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के रिश्तों में काफी दिनों से खींचतान चल रही है। जिसके चलते इन दोनों ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में अपने तलाक की अर्जी दे रखी है और हाल ही में इसी मामले की सुनवाई की पेशी में दोनों कोर्ट आए थे।
18 साल तक साथ रहने के बाद अब मलाइका ये रिश्ता तोड़ना चाहती है लेकिन मामला तलाक की रकम पर आकार रुक गया है। मलाइका ने एलुमिनी अमाउंट के तौर पर मांगी है वह अरबाज की कूबत से बाहर हो रही है। मलाइका ने एलुमिनी के तौर पर अरबाज से 15 करोड़ रुपये मांगे हैं।
दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार मलाइका ने कोर्ट से जिस एलुमिनी राशि की मांग की है, उसमें 3.5 करोड़ रुपये का मुंबई के बांद्रा इलाके में फ्लैट, बेटे के नाम पर 2.5 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट, बेटे के नाम पर दो करोड़ की कार शामिल है।
इसके अलावा मलाइका ने बेटे की पढ़ाई के लिए उसके 21 साल के होने तक हर महीने 5 लाख रुपये की राशि एलुमिनी के तौर पर मांगी है। खुद अपने लिए मलाइका 5 करोड़ रुपये की एलुमिनी चाहती हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश