मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से मुआवज़े में मांगी इतनी बड़ी रकम

0
मलाइका अरोड़ा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी अब अलग होने के कगार पर आ गयी है। मिसला के तौर पर जानी जाने वाली जोड़ी मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के रिश्तों में काफी दिनों से खींचतान चल रही है। जिसके चलते इन दोनों ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में अपने तलाक की अर्जी दे रखी है और हाल ही में इसी मामले की सुनवाई की पेशी में दोनों कोर्ट आए थे।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखें- कौन हैं सलमान के सबसे खास दोस्त

 

18 साल तक साथ रहने के बाद अब मलाइका ये रिश्ता तोड़ना चाहती है लेकिन मामला तलाक की रकम पर आकार रुक गया है। मलाइका ने एलुमि‍नी अमाउंट के तौर पर मांगी है वह अरबाज की कूबत से बाहर हो रही है। मलाइका ने एलुमिनी के तौर पर अरबाज से 15 करोड़ रुपये मांगे हैं।

इसे भी पढ़िए :  रितिक की मूवी 'काबिल' का दूसरा ट्रेलर रिलीज

 

दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार मलाइका ने कोर्ट से जिस एलुमिनी राशि की मांग की है, उसमें 3.5 करोड़ रुपये का मुंबई के बांद्रा इलाके में फ्लैट, बेटे के नाम पर 2.5 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट, बेटे के नाम पर दो करोड़ की कार शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  तापसी को यह काम लगता है मुश्किल

इसके अलावा मलाइका ने बेटे की पढ़ाई के लिए उसके 21 साल के होने तक हर महीने 5 लाख रुपये की राशि एलुमिनी के तौर पर मांगी है। खुद अपने लिए मलाइका 5 करोड़ रुपये की एलुमिनी चाहती हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse