नोटबंदी यज्ञ में ली जा रही गरीबों, किसानों और मजदूरों की बलि: राहुल गांधी

0
नोटबंदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस के 132वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि सिर्फ 50 परिवारों को फायदा पहुंचाने के लिए नोटबंदी लागू की गई। साथ ही उन्होंने बैंक खातों से पैसे निकालने की लिमिट तय किए जाने की जमकर आलोचना की।

इसे भी पढ़िए :  नए नोटों की बरामदगी जारी, अब मुंबई में नए नोटों का जखीरा बरामद, पकड़ी गयी 1 करोड़ 40 लाख की खेप

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि जनता का पैसा है, किस आधार पर मोदीजी ने 24 हजार रुपये की लिमिट लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कुछ लोगों से पैसे खींचने और कुछ चुनिंदा लोगों में बांटने के लिए किया गया है। उन्होंने मोदी सरकार पर डर पैदा करने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने ऊपर उठ रहे सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  एक क्लिक में पढ़े पीएम मोदी का पूरा भाषण

राहुल ने कहा, मोदीजी ने 8 नवंबर को कहा कि वह भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ एक यज्ञ कर रहे हैं, लेकिन यह नोटबंदी यज्ञ 1 प्रतिशत रईसों के लिए किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी के यज्ञ में गरीबों, किसानों और मजदूरों की बलि दी जा रही है। यह यज्ञ सिर्फ 50 परिवारों के लिए है। हर यज्ञ में किसी ना किसी की बलि चढ़ती है और इस यज्ञ में आम आदमी की बलि चढ़ रही है।

इसे भी पढ़िए :  अमिताभ को पीछे छोड़ PM मोदी बने ट्विटर के शहंशाह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse