‘किसानों के हित के लिए PM मोदी ने लिया नोटबंदी का फैसला’

0
भारतीय रेलवे
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार(27 नवंबर) को कहा कि कालेधन पर लगाम लगाने के लिए और किसानों के हित के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि अब किसानों को कैशलैश लेनदेन प्रणाली से जोडऩे के व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद सरकार से मिली राहत, सभी नेशनल हाईवे 24 नवंबर तक रहेगें टोल फ्री

एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए रेलमंत्री ने कहा कि कैशलेश लेनदेन प्रणाली अत्यंत सुरक्षित है। इफ्को किसानों को कैशलेश लेनदेन प्रणाली से जोडऩे की दिशा में अच्छा कार्य करेगी।

इसे भी पढ़िए :  रामगोपाल वर्मा नें केजरीवाल का उड़ाया मजाक, कहा.....

केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रूपाला ने कहा कि वर्ष 2022 तक किसान वर्ग की आय को दोगुना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्ण रूप से कृतसंकल्प हैं। केन्द्र सरकार किसानों के लिए एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक विपणन प्रणाली विकसित करने जा रही है, जिससे किसान पूरे विश्व में घर बैठे ही अपने कृषि उत्पादों का विपणन करेगा।

इसे भी पढ़िए :  आईआईटी प्रवेश परीक्षा हुई सस्ती, अब केन्द्र सरकार से मिलेगा मुफ्त स्टडी मेटिरियल