सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका वरुण धवन, जैकलीन और तापसी पन्नू निभा रहे हैं। वरुण धवन के पिता डेविड धवन फिल्म के निर्देशक है और साजिद नाडियाडवाला फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘जुड़वा 2’ की शूटिंग के पहले दिन सेट पर मौजूद डेविड, साजिद और वरुण ने फिल्म के पहले भाग से जुड़ी यादों को साझा किया। वरुण ने बताया कि जब ‘जुड़वा’ रिलीज हुई तो वह सिर्फ सात साल के थे और वह सलमान खान को सलमान अंकल कहते थे। वरुण बताते हैं कि एक बार सलमान को जब उन्होंने अंकल कहा तो वह नाराज हो गए और गुस्से में उन्हें खूब धमकाया।
उन्होंने मुझे गुस्से में अपने पास बुलाकर कहा कि मुझे अंकल कहा तो थप्पड़ मारूंगा, आज के बाद अंकल नहीं बल्कि सलमान भाई कहना, अंकल कहोगे तो फिल्म देखने के लिए थिअटर के अंदर जाने नहीं दूंगा, और इस बात का ध्यान भी नहीं रखूंगा कि यह तुम्हारे पापा की फिल्म है। उसके बाद से मैंने कभी भी सलमान भाई को अंकल नहीं कहा।’