Use your ← → (arrow) keys to browse
‘जुड़वा 2’ में कहानी और गानों में किस तरह का बदलाव होगा इस सवाल पर डेविड कहते हैं, ‘हमने ‘जुड़वा’ से सिर्फ मुख्य किरदारों के नाम और फिल्म की थीम को लिया है उसके अलावा ‘जुड़वा 2’ की कहानी पूरी तरह अलग है। पुरानी फिल्म से हमने अन्नू मालिक के दो गानों को भी ‘जुड़वा 2’ में शामिल किया है जिसमें पहला गाना है ‘ऊंची है बिल्डिंग लिफ्ट तेरी बंद है’ और दूसरा गाना है ‘चलती है क्या नौ से बारह।’
साजिद बताते हैं, ‘हमने ‘जुड़वा’ को ईद के मौके पर रिलीज किया था जबकी उन दिनों ईद में बड़ी फिल्में नहीं रिलीज होती थी, हमने रिस्क लिया था और हम कामयाब भी हुए। एक प्रड्यूसर के तौर पर ‘जुड़वा’ मेरी पहली फिल्म थी जो सुपरहिट हुई थी।’ ‘जुड़वा 2’ इसी साल 29 सितम्बर को रिलीज होगी।
Use your ← → (arrow) keys to browse