हॉट और इंटीमेट सीन्स से भरा है ‘वजह तुम हो’ का ट्रेलर, देखिए वीडियो

0
हॉट और इंटीमेट सीन्स

बॉलीवुड की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘वजह तुम हो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जिस में सना खान, गुरमीत चौधरी, राजेश दुग्गल और शरमन जोशी है। बोल्ड और ग्लैमरस अवतार में सना खान के गुरमीत चौधरी के साथ बेहद इंटीमेट सीन भी हैं। फिल्म में शरमन पुलिस और सना व रजनीश वकील के किरदार में हैं जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हैं। हेट स्टोरी 2 और हेट स्टोरी 3 के निर्देशक रहे विशाल पांड्या ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

इसे भी पढ़िए :  आखिर ऐसा क्या हुआ जो मीडिया पर भड़क गई अमीषा पटेल

आप भी देंखे ये ट्रेलर: