नई दिल्ली : अमेरिकी युवती को ब्लैकमेल कर उसे हवस का शिकार बनाने वाले अफगानी युवक हमीदुल्लाह उर्फ एमके फहीम की शिकार युवतियां आवाज उठाते हुए सामने आ रही हैं। फिलहाल वे एक सोशल वेबसाइट पर दर्द बयां करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रही हैं। वेबसाइट पर इन पोस्टों से पता चला है कि युवतियों में उसका खौफ इस कदर था कि वह उसकी गिरफ्तारी की बात पर यकीन नहीं कर पा रही हैं। एक पीड़िता ने तो उसके लिए मौत की सजा की मांग की। वेबसाइट पर बयां आपबीती पर विश्वास करें तो हमीदुल्लाह अधिकतर अफगानी मूल की युवतियों को ही शिकार बनाता था और इसके लिए वह धर्म, इमोशन सब हथकंडों का इस्तेमाल करता था।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार हमीदुल्लाह उर्फ एमके फहीम की शिकार हुईं युवतियों ने हालांकि उसके खिलाफ हू-स्कैम्ड-यू नाम की एक वेबसाइट पर 6 महीने पहले ही मुहीम शुरू कर दी थी। 9 सितंबर 2016 को इस धोखेबाज के खिलाफ एक युवती ने वेबसाइट पर पोस्ट डालते हुए उससे आगाह रहने की हिदायत दी थी। उसने कुछ तस्वीरें और दो दस्तावेज पोस्ट किए थे। साथ ही अपील की थी कि इस व्यक्ति की बातों में न आएं और न ही संपर्क बढ़ाएं, नहीं तो आप अपनी जिंदगी खुद बदहाल कर लेंगे। पोस्ट करने वाली युवती ने हमीदुल्लाह के उन तरीकों का भी जिक्र किया था, जिनके माध्यम से वह युवतियों को फंसाता था। उसने लिखा था कि यह अपना नाम फहीम तुरान, फहीम दाउद, फहीम खान, अहमद आदि बताकर नई-नई लड़कियों से सोशल साइट के माध्यम से बात करता है।
इस पोस्ट के बाद उस समय तो खास प्रक्रिया नहीं हुई, लेकिन अब जैसे ही फहीम उर्फ हमीदुल्लाह की गिरफ्तारी की जानकारी लोगों तक पहुंची है, कुछ युवतियों ने इस पोस्ट पर कॉमेंट करके आपबीती बयां की है। साथ ही गिरफ्तारी पर खुशी भी जताई है।
अगले पेज पर पढ़िए- हमीदुल्लाह के पास कई लड़कियों की निजी तस्वीरें और वीडियो