Use your ← → (arrow) keys to browse
इन कॉमेंट्स को पढ़ने से आभास होता है कि इसका खौफ इस कदर था कि पढ़ी-लिखी और काबिल होने के बावजूद युवतियां उसके खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रही थीं। उन्हें डर सताता था कि कहीं यह वहशी उनके विडियो या निजी फोटो वायरल न कर दे, जो वह कुछ युवतियों के साथ कर भी चुका था। फिलहाल इसी पोस्ट पर justiceserved17@gmail.com ईमेल आईडी पोस्ट करते हुए पीड़िताओं को संपर्क करने की अपील की गई है। यह भी विश्वास दिलाया गया है कि उन्हें न्याय दिलाने में मदद की जाएगी। क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर रविंद्र यादव का कहना है कि अभी तक उनके पास कोई और पीड़िता ने संपर्क नहीं किया है। यूएस ऐंबेसी ने आरोपी की जानकारी पुलिस से ली है। पीड़िताएं सामने आती हैं तो उनकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई कराई जाएगी।
Use your ← → (arrow) keys to browse