खबर करीब चार दिन पुरानी है लेकिन चौंकाने वाली है। खबर है कि अमेरिकन एयरफ़ोर्स ने सीरिया में 35 बच्चों समेत 73 लोगों की हत्या कर दी है, लेकिन उससे भी हैरानी की बात ये दुनिया भर के मीडिया में इस बात की कोई चर्चा नहीं है। कहीं खबर है भी तो बस छोटी सी।
ये घटना सीरिया के मन्बिज नामक छोटे से कस्बे की है जहां IS का कब्जा है। मंगलवार/बुधवार की रात अमेरिकी वायुसेना ने खोक्कर नाम के गांव पर बमबारी शुरू कर दी। इस गांव में करीब 200 शरणार्थी मौजूद थे। वीडियो में देखिए पूरी खबर-