नोटबंदी पर नाना पाटेकर ने भी जताई सहमति, फैसले को बताया मीठी चाय

0
नाना पाटेकर

पीएम मोदी के नोटबंदी फैसले को बॉलीवुड से काफी समर्थन मिल रहा है। सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, रजनीकांत, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, करण जौहर, कपिल शर्मा, ऐश्वर्या राय, ऋषि कपूर ने सरकार के नोट बंदी के फैसले पर सहमति जताई थी। अब इस लिस्ट में नाना पाटेकर का भी नाम शामिल हो गया है।

अभिनेता नाना पाटेकर ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों से मुलाकात करने पहुंचे थे। यहीं पर मीडियों से बात करते हुए नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि पीएम द्वारा दी गई कड़क चाय ईमानदार लोगों के मीठी चाय बताया है। इससे पहले यूपी के गाजीपुर रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि मेरा फैसला कड़क चाय की तरह है जो गरीबों को भाती है अमीरों को नहीं।

ये पहली बार नहीं है जब नाना ने अपनी राय किसी मुद्दे पर ज़हीर की हो इससे पहले भी उन्होने इससे पहले पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने को लेकर भी उन्होंने कहा था कि सैनिक ही भारत के सबसे बड़े हीरो हैं।

इसे भी पढ़िए :  मध्य प्रदेश: एटीएम से निकले 500 रूपये के एक तरफ से बिना छपे नोट