दिल्ली : नोटबंदी की घोषणा के बाद बैंकों में अचानक से काम का बोझ बढ़ गया है। रविवार को भी अधिकारी व कर्मचारी काम कर रहे हैं। एक दिन की छुट्टी बिताकर मंगलवार को फिर से बैंक के कर्मचारी काम पर लौट आए हैं। वहीं, न्यू अशोक नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की प्रीमियम ब्रांच की उपप्रबंधक नेहा मिश्र ने गर्भवती होने के बावजूद अवकाश नहीं लिया है। लोगों को असुविधा नहीं हो और बैंक के अन्य सहयोगियों पर काम का दबाव नहीं पड़े इस वजह से नेहा छुट्टी नहीं ले रही हैं, जबकि डॉक्टर ने उन्हें इसी महीने डिलीवरी की डेट दी है।
नेहा मिश्र ने बताया कि इस ब्रांच में स्टॉफ की कितनी कमी है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि शाखा प्रबंधक घोषणा के बाद लोगों को कैश बांट रहे हैं, जिससे पैसे बदलवाने आ रहे लोगों को दिक्कत नहीं हो। यहां पर अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग पुराने नोट बदल सकें। उन्होंने बताया कि आज तक अपने सेवाकाल में वह कैश काउंटर पर नहीं बैठी थीं, लेकिन जब से यह घोषणा हुई है वह चेक के माध्यम से पैसे निकालने वाले लोगों को कैश बांट रही हैं।
अगले पेज पर पढ़िए – रिटायर्ड बैंक कर्मचारी भी कर रहे हैं लोगों की मदद