नई दिल्ली : नकली कोल्ड डिंक बनाने के मामले में आगे बढ़कर पुलिस के समक्ष शिकायत करने वाला शख्स अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है। समन जारी करने के बावजूद उसे नहीं ढूंढ पाने से नाराज अदालत ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
कड़कड़डूमा जिला अदालत के मुख्य महानगर दंडाधिकारी नरेश कुमार लाका ने अपने आदेश में कहा कि तकनीकी रूप से सक्षम होने के बावजूद भी दिल्ली पुलिस ने शिकायतकर्ता को ढूंढने के लिए गंभीर प्रयास नहीं किए। अदालत ने कहा कि 29 जून 2016 को समन जारी कर जांच अधिकारी को यह निर्देश दिया गया था कि शिकायतकर्ता मनोज को पेश किया जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। ऐसी ही स्थिति एक अन्य मामले में भी पेश आई है। न्यायाधीश ने आदेश की कॉपी डीसीपी व संबंधित एसएचओ को भेजते हुए काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आदेश की अनुपालना रिपोर्ट 16 फरवरी 2017 तक अदालत में पेश की जानी है।
हालांकि, अदालत ने यह भी माना कि जांच के लिए तकनीक व इंटरनेट का इस्तेमाल करने के संबंध में कोई नियम नहीं है, लेकिन विज्ञान और तकनीकी विकास के इस दौर में शिकायतकर्ता का पता लगाने के लिए इनका प्रयोग किया जा सकता है। पेश मामले में शिकायतकर्ता मनोज ने नकली कोल्ड डिंक बनाए जाने का मामला कल्याणपुरी थाने में दर्ज कराया था। पुलिस का कहना था कि बताए गए पते पर अब शिकायतकर्ता नहीं रह रहा है। ऐसे में उसका पता लगा पाना मुमकिन नहीं है।
अगले पेज पर पढ़िए- कोर्ट ने पुलिस से पूछा- मामला दर्ज़ में होने में 20 महीने की देरी क्यों हुई