सांसद शशिकला को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 6 हफ्ते तक टली गिरफ्तारी, पढ़ें-क्या है मामला ?

0
शशिकला को सुप्रीम कोर्ट से राहत

लंबे समये से फजीहत झेल रही राज्यसभा सांसद शशिकला को आखिरकार थोड़ी राहत मिल गई है। अपनी घरेलू कर्मचारी के यौन शोषण के मामले में आरोपों से घिरींं शशिकला की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने 6 हफ्ते तक रोक लगा दी है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने शशिकला को ये राहत देते हुए कुछ अहम टिप्पियां भी कीं।

इसे भी पढ़िए :  BJP के सांसद ने राष्ट्रध्वज का किया अपमान, तस्वीरें वायरल

कोर्ट का कहना है कि तमिलनाडु सरकार गिरफ्तारी को लेकर इतनी उतावली क्यों है। साथ ही हाईकोर्ट को अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी पर जल्द सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने शशिकला की गिरफ़्तारी को लेकर दिखाई जा रही जल्दबाज़ी पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि वह एक सांसद हैं, कहीं भागी नहीं जा रही हैं। सरकार उनकी पेशी को लेकर इतनी उत्सुकता क्यों दिख रही है।

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश में अस्पताल से नवजात बच्चे को उठा ले गया कुत्ता

कुछ दिन पहले क्या सरकार मुझे बचाएगी? मुझे सुरक्षा की जरूरत है, मेरी जिंदगी को खतरा है’ संसद में यह बात कहते हुए तमिलनाडु की सांसद शशिकला पुष्‍पा रो पड़ीं थी। तमिलनाडु की सीएम और एआईएडीएमके सुप्रीमो जयललिता ने हाल में पार्टी की छवि गिराने के आरोप में उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया था।

इसे भी पढ़िए :  मंदसौर किसान आंदोलन : हार्दिक के बाद अब सिंधिया भी हिरासत में