पीएम मोदी के नोटबंदी के बाद से लोग कैश बदलने के लिए ईधर-ऊधर भाग रहे हैं देश में नोट बदलने के दौरान माफियाओं और अपराधियों ने भी अपनी योजनाओं में बदलना शुरू कर दिया है। अपराधी एक ओर नोट के बदले सोने ले रहे थे तो दूसरी ओर सोने व ज्वेलरी के बदले पुराने नोट भी स्वीकार कर रहे हैं।
इसी के साथ ताजा मामले में सीआईए स्टाफ की पुलिस ने सुपारी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी नकली सोने की ईंटों को बेचने के लिए आए थे। इनमें से चार आरोपी राजस्थान और एक-एक आरोपी हरियाणा व जालंधर का रहने वाला हैं।गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान आकाश सिंह चौहान पुत्र उमेश सिंह चौहान व सन्नी सिंह पुत्र बूटा सिंह दोनों निवासी जिला अलवर, अनीश पुत्र कासम, आलम पुत्र इसराइल निवासी गांव नंगला कुलवाना जिला भरतपुर के रूप में हुई। यह चारों आरोपी राजस्थान के हैं। इसके अलावा राजकुमार पुत्र बलबीर सिंह गांव सरसाना जिला हिसार (हरियाणा) और जगदीश सिंह उर्फ जग्गी पुत्र रतन लाल निवासी महितपुर जिला जालंधर का हैं।
रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी हरजीत सिंह, डीसीपी इंवेस्टीगेशन संदीप कुमार, एडीसीपी इंवेस्टीगेशन हरजीत सिंह व एसीपी इंवेस्टीगेशन जसबीर सिंह ने बताया यह गैंग सुपारी लेकर लोगों की हत्या करता हैं। आरोपियों से नकली सोने की 4 ईंटें, एक माउजर, 4 कारतूस एक पिस्तौल, एक कारतूस एसेंट कार बरामद हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया सभी आरोपी 11 नवंबर को एसेंट कार में राजस्थान के अलवर से चले और पंजाब के जिला लुधियाना से होते हुए जालंधर में दाखिल हुये थे। पुलिस ने परागपुर में लगे नाके के दौरान सभी आरोपियों को पकड़ लिया। सुपारी लेकर हत्या करने के अलावा यह गैंग सोने की नकली ईटों को असली बनाकर लोगों से ठगी करा है।
अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-
































































