उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक ट्रक दुर्घटना हो गई कछवा पीसीएफ से खाद उतार कर वापस आ रहा एक खाली ट्रक स्टेयरिंग फेल होने की वजह से शास्त्री ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरा। मंगलवार रात ग्यारह बजे पानी में डूबे ट्रक से बुधवार की दोपहर तक तीन शव बरामद कर लिए गए। ट्रक के साथ गंगा में डूबे दो और लोगों की पुलिस और प्रशासन गोताखोरों की मदद से खोजबीन करा रहा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने यहां बताया कि कल रात करीब 11 बजे नगर के गणेशगंज मुहल्ला निवासी महेन्द्र गुप्ता का ट्रक चालक पप्पू उर्फ रामकुमार, खलासी विजय के अलावा तीन पल्लेदार कछवां में खाद उतार कर मिर्जापुर जा रहे थे। ट्रक जब औराई-मिर्जापुर मार्ग पर स्थित शास्त्री पुल पर पहुंचा तो उसका स्टेयरिंग फेल हो गया और वह चालक के नियंत्रण से बाहर होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में जा गिरा और सभी लोग गंगा में डूब गए।
मौके पर पहुंचे एसपी कलानिधि नैथानी ने ट्रक के रेस्क्यू की कोशिश की, लेकिन अंधेरा होने की वजह से कामयाब नहीं हो सके। सुबह से ही पुल पर रेस्क्यू आपरेशन के बीच लोगों की भीड़ जुटी रही। सुबह साढ़े आठ बजे गंगा नदी में ट्रक का लोकेशन मिल गया। अधिकारी भी मौके पर डंटे रहे। स्थानीय गोताखोरों और दो क्रेन की मदद से दोपहर दो बजे तक ट्रक को पानी के उपरी सतह तक लाया गया। जिससे ट्रक के केबिन में मौजूद तीन शवों को बाहर निकाला गया। एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने के बाद उन्होंने अभियान शुरू किया।
रात में ग्यारह बजे ट्रक सहित गंगा नदी में डूबे पांच लोगों को बचाने के लिए बुधवार को दिन में पौने ग्यारह बजे तक कोई सफलता न मिलने पर पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने पुल पर चक्का जाम कर दिए। पुलिस और प्रशासन पर डूबे लोगों की खोजबीन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाए। यही नहीं मौके पर मौजूद सीओ सदर और थानों की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। इसलिए दस मिनट में ही जाम समाप्त हो गया। इसके बाद पुलिस ने गोतोखोरों को सक्रिय करते हुए कार्रवाई तेज कराया। जिससे शवों की बरामदगी हो सकी।