गंगा कैसे हो साफ? ‘नमामि गंगे’ के लिए बजट आवंटन हुआ 2 हजार करोड़,खर्च हुआ सिर्फ 326 करोड़

0
नमामि गंगे
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: सरकार ने गंगा को साफ करने के लिए ‘नमामि गंगे’ नाम की एक योजना कुछ साल पहले बहुत जोर शोर से शुरू किया था। लेकिन जैसा की हर सरकारी योजना में होता है यहां भी गंगा को स्वच्छ करने का काम रेंग ही रहा है। गंगा की धारा जिन पांच राज्यों से होकर गुजरती है उनमें से चार राज्यों ने इस मद में आवंटित बजट राशि का पूरा हिस्सा भी नहीं लिया है। इन राज्यों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इनके अलावा गंगा नदी झारखंड से भी होकर गंगा निकलती है लेकिन इस राज्य में गंगा जिस इलाके में बहती है उसकी लंबाई सिर्फ 70 किलोमीटर ही है।

इसे भी पढ़िए :  सेल्फी से घबराईं उमा भारती, कहा 'आतंकवाद से नहीं सेल्फी से लगता है डर'

बीस हजार करोड़ के बजट आवंटन से शुरू हुई नमामि गंगे परियोजना फिलहाल चल तो रही है लेकिन इसकी रफ्तार काफी धीमी है। इस रफ्तार का पता इससे भी लगता है कि पांच राज्यों को विभिन्न परियोजनाओं के लिए जितना बजट आवंटित किया गया है वह राज्यों पूरा लिया तो नहीं, जो लिया वह खर्च भी नहीं कर सके। इस बात की पुष्टि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने भी की है।

इसे भी पढ़िए :  उमा भरती ने साधा डिंपल पर निशाना, बताया ‘बरसात का मेढक’, पढ़िए डिंपल ने क्या दिया जवाब
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse