दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अस्थायी कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों के समान ही वेतन देने की घोषणा की। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि वह तुरंत इसे लागू करेंगे। शके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार से इस फैसले को तुरंत लागू करने की भी मांग की है।
न्यायालय ने अपने बुधवार के फैसले में कहा कि अस्थायी कर्मचारी भी नियमित कर्मचारियों के समान ही वेतन पाने के हकदार हैं। जिसके बाद केजरीवाल ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, ‘सर्वोच्च न्यायालय का ऐतहासिक फैसला। दिल्ली में इसे तुरंत लागू किया जाएगा और उन्हें (अस्थायी कर्मचारियों को) नियमित करने की प्रक्रिया तेज की जाएगी।”
Landmark judgement by SC. Will immediately implement it in Del and simultaneously expedite the process of their regularisation pic.twitter.com/qjIQSLWn9R
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 27, 2016
जिसके बाद केजरीवाल ने अन्य ट्वीट कर कहा, ‘सर्वोच्च न्यायालय का फैसला पंजाब के कर्मचारियों की ओर से दायर याचिका पर आया है। हम पंजाब सरकार से इसे तुरंत लागू करने की मांग करते हैं।’
This judgement is on a petition filed by Punjab employees. We demand that Punjab govt shud immediately implement it pic.twitter.com/yCcYSoxJ0i
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 27, 2016