आम आदमी पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू को दिया डिप्टी सीएम पद का ऑफर?

0
डिप्टी सीएम

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने जब से अपनी नई पार्टी बनाई है उसी के बाद से किसी न किसी तरह के विवादो से घिरे जा रहे है। मगर इसी के साथ अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू को आम आदमी पार्टी ने डिप्टी सीएम का ऑफर दिया है

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू और आम आदमी पार्टी के बीच बातचीत हुई है। इस दौरान केजरीवाल की पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया है। इसके साथ ही बताया है कि आम आदमी पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू की पार्टी आवाज-ए-पंजाब को वियल नहीं बल्कि गठबंधन चाहती है। बता दें, हालही में खबरें आ रही थीं कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के साथ जुड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  देखें वीडियो, सिद्धू ने केजरीवाल को बताया था जोकर और 'आप' को ड्रामा कंपनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक हालही में नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच सीक्रेट मुलाकात हुई। इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर दोनों कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। साथ ही दोनों कांग्रेस के प्रत्याशी बनकर चुनाव भी लड़ेंगे। वहीं अगर कांग्रेस चुनाव जीत जाती है तो नवजोत सिंह सिद्धू को डिप्टी सीएम बनाने की भी बात कही गई है। इस मीटिंग से कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह नाराज हो गए हैं। उन्हें बिना जानकारी दिए की गई यह मीटिंग अच्छी नहीं लगी। अमरिंदर सिंह का मानना है कि सिद्धू की वजह से पार्टी में मतभेद पैदा हो सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल बोले- उदित राज समेत बीजेपी के सभी दलित सांसदों को इस्तीफा देना चाहिए

सिद्धू ने हॉकी के पूर्व कप्तान परगट सिंह और पंजाब के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और बलवंत सिंह बैंस के साथ मिलकर आवाज ए पंजाब का राजनीतिक फ्रंट बनाया था। सिद्धू ने 18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। इसी साल 28 अप्रैल को सिद्धू ने राज्यसभा में मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ली थी लेकिन संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन उच्च सदन की कार्यवाही के दौरान ही इस्तीफा देकर उन्होंने सियासी जगत में हलचल मचा दी थी। सिद्धू के बाद उनकी पत्नी नवजोत कौर ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद को सजा दिलाने के लिए एक हजार मुसलमान हुए एक जुट, यूएन को लिखी चिट्ठी